टोंक। महिला एवं बाल विकास विभाग टोंक के सेक्टर 2 की सुपरवाइजर शगुफ्ता खान ने जिला मुख्यालय के धन्नातलाई स्थित एक आवास पर आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक नई शुरुआत की है। उन्होंने जन सहयोग से रुपये एकत्रित कर आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने वाले बच्चों को ड्रेस के साथ-साथ जूते, मोजे और शिक्षण सामग्री ख़िताबे आदि का निशुल्क वितरण किया है। इस दौरान आयोजित समारोह में शामिल अतिथियों को भी फूल मालाओं के बजाए पौधे देकर ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण का प्रण दिलाया गया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त जन हितकारी योजनाओं से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। इस तरह के छोटे-छोटे प्रयास हमारे समाज में बेहतर बदलाव को नींव रख सकते हैं।
इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सरोज मीणा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए रचनात्मक दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद शब्बीर अहमद, नगर परिषद के पूर्व उपसभापति सलीमु्दीन खान, अजमल देवपुरा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। महिला एवं बाल विकास परियोजना में पर्यवेक्षक शगुफ्ता खान ने भी इस मौके पर भामाशाहाओं का आभार जताया। साथ ही वहां मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर बच्चों की खुशी में भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में बच्चों को व्यायाम भी करवाया गया।