बूंदी। जिले के केशोरायपाटन के लेसरदा गांव में युवक ने शनिवार को अपने कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना का पता तब चला जब सुबह उसका छोटा भाई चाय के लिए जगाने गया।
कमरे से आवाज नहीं आने पर राजेन्द्र ने खिड़की से झांका तो दुर्गा शंकर (38) पंखे से लटका मिला। भाई ने तुरंत कमरे की कुंडी तोड़कर उसे नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
केशोरायपाटन थाने के एएसआई शक्ति सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक नशे का आदी था। घटना के समय उनकी पत्नी दो बच्चों के साथ अपने पीहर गई हुई थी। युवक मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का पेट पालता था। सुसाइट के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।