राजसमंद। जिले में रेलमगरा थाना सर्कल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत स्कूली बच्चों ने कस्बे में रैली निकाली। रेलमगरा थाना इंचार्ज सोनाली शर्मा के नेतृत्व में राजकीय बालिका स्कूल के बच्चों ने सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए कस्बे रैली निकाली। रैली स्कूल से प्रारंभ होकर कस्बे के बाजारों से होते हुए पुनः स्कूल पहुंची इस दौरान बच्चों ने सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना के लिए नारे भी लगाए। रैली के सबसे आगे रेलमगरा पुलिस थाना इंचार्ज सोनाली शर्मा मय जाप्ता चल रहा था।
रैली के बाद पुलिस ने वाहनों को रुकवा कर सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी दी। साथ ही जिन दुपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नही लगा रखी थी ऐसे 30 जरूरतमंदों को हेलमेट भी वितरीत की। इस दौरान स्थानीय दोपहिया वाहन शोरूम के मालिक व भामाशाह चंद्रप्रकाश बंजारा, राजेश बंजारा, रितेश देरासरी सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।