अजमेर। जिले में महिलाओं से लूट की वारदात लगातार बढ़ने लगी है। एक बार फिर बाइक सवार तीन बदमाशों के द्वारा बुजुर्ग महिला का एक तोला सोने का बोर तोड़कर फरार हो गए। महिला सब्जी बेचने के लिए घर से निकली थी। इस दौरान वारदात को अंजाम दिया गया। पीड़ित महिला की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गाजर खरीदने के बहाने ठगी
बड़लिया गांव निवासी गुलाबी देवी (60) ने बताया कि वह रोजाना की तरह सब्जी बेचने के लिए निकली थी। सीआरपीएफ ब्रिज के नीचे पटरियां क्रॉस कर कालू की ढाणी की तरफ जा रही थी। तभी मोटरसाइकिल पर तीन बदमाश आए और गाजर खरीदने की बात पर उसे उलझा दिया।
चिल्लाई तो फरार हुए
पीड़ित महिला ने बताया कि इसी दौरान उनमें से दो बदमाशों के द्वारा इसका एक तोले का सोने का बोर तोड़कर तीनों बदमाश वहां से भाग गए। उसने चिल्ला कर आसपास लोगों को इकट्ठा किया लेकिन तब तक बदमाश वहां से भाग निकले। इसकी सूचना परिवार को दी गई। परिवार की सूचना पर अलवर गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ित महिला की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।