जयपुर। जिले में ससुराल से निकालने के बाद एक पति ने इंस्टाग्राम कॉलिंग पर पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का मामला समाने आया है। धोखे से मिलने बुलाकर मामा-ससुर ने उसके साथ रेप करने के बाद मारपीट कर भागा दिया। बस्सी थाने में विवाहिता ने पति सहित ससुरालवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (बस्सी) महेश शर्मा कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- बस्सी निवासी विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शादी के बाद से ही पति से दांपत्य जीवन ठीक नहीं रहा। झगड़ा करके पति व सास-ससुर ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। ससुराल से निकालने के बाद वह बस्सी आकर रहने लगी। आरोप है कि 22 जनवरी की देर रात पति ने इंस्टाग्राम वीडियो कॉलिंग पर बात की। उस दौरान उसका न्यूड वीडियो भी बना लिया।
अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा। दो दिन बाद मामा ससुर ने धोखे से मिलने के बहाने उसे बस्सी रिको बुलाया। मिलने जाने पर आरोपी मामा-ससुर ने उसके साथ जबरन रेप किया। विरोध करने पर मारपीट कर वहां से भागा दिया। बस्सी थाने में पीड़ित विवाहिता ने आरोपी पति, सास-ससुर और मामा ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।