धौलपुर। जिले के नादनपुर थाना क्षेत्र के धौर्र गांव में नाबालिग ने घर में फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। घटना के समय लड़की के पिता गुरुग्राम में मजदूरी कर रहे थे और मां खेतों में काम कर रही थी।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर नादनपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सीएचसी बसेड़ी की मॉर्चुरी में रखवाया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस परिजनों और आस पास के लोगों से पूछताछ कर रही है।