बारां। जिले की हरनावदाशाहजी थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने स्मैक तस्करी के एक मामले में पिछले 15 महीने से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि कोटा रेंज आईजी के निर्देश पर जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। एएसपी राजेश चौधरी के मार्गदर्शन में हरनावदाशाहजी थानाधिकारी बृजेश सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गिरफ्तार आरोपी छीपाबड़ौद के गड़ारी का रहने वाला दिलीप उर्फ भूरा पुत्र मेघराज मीणा सारथल थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में पिछले 15 महीनों से फरार चल रहा था। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी पुलिस के डर से घर पर नहीं रहता था और गांव के आस पास के खेतों में छिपा रहता था। वह बहुत कम ही अपने घर जाता था।
पुलिस ने सूचना के आधार पर निगरानी रखी और सरसों के खेत में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी से मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी बृजेश सिंह, एएसआई डालूराम, कॉन्स्टेबल बांके बिहारी, ओमप्रकाश और संजय सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।