करौली। जिले के सपोटरा में पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में अवैध हथियारों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पोना दुनाली, एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से हथियारों की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई में दो अलग-अलग स्थानों से आरोपियों को पकड़ा गया। पहली कार्रवाई में गंगापुर सिटी के ताजपुर रोड निवासी करण सैनी (18) को मसाबता पहाड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक अवैध हथकड़ 315 बोर पोना दुनाली और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वहीं, दूसरी कार्रवाई में केडीआरएस स्कूल के पीछे रहने वाले राजकुमार माली (21) को नारोली को डांग चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान पकड़ा गया। उसके पास से एक देसी कट्टा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस मिला।
थानाधिकारी धारा सिंह के अनुसार अपराधियों की धरपकड़ और अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस दोनों आरोपियों से हथियारों की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध हथियारों के प्रसार को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।