राजसमंद। राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने केंद्र सरकार के आम बजट की सराहना की है। महिमा कुमारी मेवाड़ ने बजट को देश की आर्थिक प्रगति, किसानों, युवाओं, महिलाओं और उद्यमियों के लिए ऐतिहासिक एवं दूरदर्शी बताया।
उन्होंने कहा, यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर भारत, विकसित भारत 2047 व सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के लक्ष्य को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा। सांसद ने बजट की प्रमुख घोषणाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस वर्ष का बजट देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, कृषि एवं ग्रामीण विकास को गति देने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर केंद्रित है।
12 लाख तक की आय पर इनकम टैक्स से छूट मिलने से मध्यम वर्ग को राहत मिली है। उन्होंने विशेष रूप से किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए किए गए प्रावधानों को सराहा। उन्होंने कहा कि यह बजट आर्थिक मजबूती और समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री को धन्यवाद देते हुए विश्वास जताया कि यह बजट भारत को वैश्विक आर्थिक शक्ति बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।