सिरोही। शिवगंज में ब्रह्माणी माताजी और जुझार बावसी मेले के वार्षिकोत्सव और शनि महाराज मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने स्त्री शक्ति और शिक्षा पर महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्त्रियों का सम्मान करने से माता प्रसन्न होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है।
लोढ़ा ने अनुसूचित जनजाति की बालिकाओं की शिक्षा के लिए किए गए प्रयासों का जिक्र करते हुए बताया कि शिवगंज में 50 बालिकाओं के लिए हॉस्टल का निर्माण कराया है और सिरोही में भी 50 बालिकाओं के लिए हॉस्टल इसी वर्ष शुरू होने वाला है। उन्होंने चिंता जताई कि मीणा समाज की एक भी बालिका अभी तक हॉस्टल में शिक्षा प्राप्त करने नहीं आई है। उन्होंने लोगों से बेटियों को शिक्षा से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में भजन कलाकार नरेंद्र कुमावत, पूजा जोगसन और दलपत कुमार ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष वजिंगराम घांची, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रकाश मीणा, आदिवासी पार्टी अध्यक्ष भरत मीणा और पूर्व जिला परिषद सदस्य महेश मीणा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था ब्रह्माणी माताजी जुझार बावसी मेला कमेटी के कानाराम मीना, मोहन मीणा, छगन मीणा और अन्य सदस्यों ने संभाली।