सवाई माधोपुर। एक खेत में बने एक छप्परपोश में लगी आग से भारी नुकसान हो गया। आग सवाई माधोपुर की मित्रपुरा तहसील क्षेत्र के मानपुर गांव में आज एक खेत में बने कच्चे मकान में लगी। पटवारी धीरज की रिपोर्ट के मुताबिक आगजनी में एक लाख 34 हजार रुपए का नुकसान आंका गया। सोमवार दोपहर कन्हैयालाल पुत्र धन्नालाल मीणा के छप्परपोश में बिजली लाइन में स्पार्किंग के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे छप्परपोश को अपने जद में ले लिया। आगजनी में हस्ती पाइप, गेहूं, कूलर व अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने कुएं से इंजन व पाइप की सहायता से करीब बीस मिनट में आग पर काबू पा लिया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया, तब तक छप्पर पोश में रखा हुआ पूरा सामान खाक हो चुका था। सूचना के बाद मित्रपुरा तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा और नुकसान का जायजा लिया। पटवारी रिपोर्ट के मुताबिक आगजनी में एक लाख 34 हजार का नुकसान आंका गया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की।
लेटेस्ट न्यूज़
छप्परपोश में लगी आग : 1 लाख 34 हजार का सामान जला, ग्रामीणों ने 20 मिनट पर पाया काबू
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान