झुंझुनूं। शहर की एक प्राइवेट स्कूल में छठी कक्षा के छात्र से मारपीट का मामला सामने आया है। संस्था प्रधान के पति ने छात्र को बुरी तरह से पीटा। मुर्गा बनाकर चक्कर भी लगवाए। छात्र कसूर इतना था उसने स्कूल में मारवाडी भाषा में बोल दिया। मामला झुंझुनूं शहर के गोलाइ मोड़ के पास स्थित आदर्श इंग्लिश एकेड़मी स्कूल का है। पिटाई से छात्र का हाथ फ्रैक्चर हो गया है।रोते हुए घर पहुंचा तो पता चलापरिजनां के अनुसार उनका बेटा रोते हुए घर आया था। डरा सहमा था। पूछताछ की तो सामने आया कि संस्था प्रधान के पति जितेन्द्र ने मारपीट की है। बच्चे के हाथ पर सूजन थी। उसके बाद परिजनां ने स्कूल पर पहुंचकर हंगामा किया। हालांकि बाद में संस्था प्रधान की ओर से माफी मांग ली गई। इस संबंध में छात्र के परिजन की ओर से अब तक रिपोर्ट भी नहीं दी गई।छात्र के चाचा ने बताया कि उसका भतीजा आदर्श इग्लिश एकेडमी स्कूल में पढ़ता है। उनके दोस्त मारवाड़ी बोल रहे थे। जिसके बाद आरोपी ने उस के भतीजे के साथ 2-3 अन्य बच्चों को भी बेरहमी से पीटा। साथ ही उन्हें मुर्गा बनाकर चक्कर भी लगवाए। डॉक्टरों को दिखाने पर पता चला उसके दाएं हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर है। परिजनां का आरोप है कि बच्चे के साथ पहले भी दो तीन बार मारपीट की गई थी।
लेटेस्ट न्यूज़
मारवाडी बोलने पर संस्थाप्रधान के पति ने छात्र पिटाई की : अंगूठा फ्रेक्चर हुआ, मुर्गा बनाकर चक्कर लगवाए
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान