झुंझुनूं। जिले में नाबालिग बच्ची से अश्लील हरकत कर दुष्कर्म का प्रयास का मामला सामने आया है। आरोप बच्ची के सगे ताऊ पर है। घटना के दौरान बच्ची घर पर अकेली ही थी। मां पीहर गई हुई थी। पिता मजदूरी के लिए गए थे। इस संबंध में बच्ची की मां ने अपने जेठ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
मामला झुंझुनूं के धनूरी थाना क्षेत्र का है। रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी बच्ची को छोड़कर पीहर गई हुई थी। पीछे से जेठ ने उसकी बच्ची के साथ गलत हरकत की। बलात्कार करने का प्रयास किया। बच्ची की मां ने बताया कि जब वह पीहर से अपने ससुराल आई तो बच्ची डरी सहमी हुई थी। पूछताछ की तो सारी आपबीती बताई। उसके बाद बच्ची की मां ने थाने पहुंचकर अपने जेठ के खिलाफ रिपोर्ट दी। मलसीसर थानाधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि पोक्सो में मामला दर्ज कर लिया है। जांच कर रहे है। बच्ची का मेडिकल करवाया जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।