सवाई माधोपुर। जिले की रवांजना डूंगर थाना पुलिस ने साइबर ठगी करने के एक आरोपी तेजसिंह (26) पुत्र पप्पूलाल मीणा निवासी सांखली थाना रवांजना डूंगर को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ ही पुलिस ने 1 नाबालिग को निरुद्ध किया है। पुलिस ने आरोपी से 6200 रुपए की नकदी और 4 मोबाइल भी जब्त किया है।
टेलीग्राम चैनल बनाकर करते थे ठगी
रवांजना डूंगर थानाधिकारी हरिमन मीणा ने बताया कि लालसोट-कोटा मेगा हाईवे मुई की प्याऊ के पास टेलीग्राम ऐप के माध्यम से ऑनलाइन साइबर ठगी करने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। यहां पहुंचने पर पुलिस को दो संदिग्ध दिखाई दिए, जो पुलिस देखकर भागने लगे। जिन्हें पुलिस की टीम ने पीछा करके एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों से 6200 रुपए और 4 मोबाइल जब्त किए हैं। जब्त किए गए इन 4 मोबाइल से टेलीग्राम पर चैनल बना कर लोगों को जोड़कर इंटरनेट के माध्यम से ठगी करते थे। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।