डूंगरपुर। जिले के सीमलवाड़ा वन विभाग ने राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पूनावाड़ा बॉर्डर के पास वन विभाग की टीम ने गीली लकड़ियों से भरे दो ट्रक जब्त कर ड्राइवरों को हिरासत में ले लिया है।
सीमलवाड़ा के क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेश निनामा के नेतृत्व में उपवन संरक्षक और सहायक वन संरक्षक के निर्देश पर पूनावाड़ा कुंआ सड़क पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान तिरपाल से ढके दो संदिग्ध ट्रक गुजरात की ओर जाते हुए दिखाई दिए। जांच में दोनों ट्रकों में नीम, बबूल, सुरैल और अडूसा जैसी प्रजातियों की इमारती और जलाऊ लकड़ियां बरामद हुईं।
पूछताछ में ड्राइवरों ने बताया कि एक ट्रक में पाडवा और दूसरे में भेड़ुआ क्षेत्र से लकड़ियां भरी गई थी। ड्राइवरों के पास लकड़ी परिवहन के आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले, जिसके बाद वन विभाग ने दोनों वाहनों को जब्त कर रेंज कार्यालय ले जाया। वन विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ सख्त संदेश गया है।