दौसा। राज्य सरकार द्वारा लागू की नई आबकारी नीति का शराब ठेकेदार यूनियन ने विरोध शुरू कर दिया है। इसे लेकर मंगलवार सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक जिले में शराब की 138 दुकानें बंद रहीं। यूनियन के बैनर तले ठेकेदारों ने सांकेतिक विरोध जताते हुए राज्य सरकार से कई मांग की हैं और नई शराब नीति में संशोधन नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
यूनियन के अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा घोषित की गई नई आबकारी नीति का सभी ठेकेदारों में एकजुट होकर विरोध जताया है। उन्होंने बताया कि नई नीति में 10 कमरे की होटल को बार का लाइसेंस देकर रात 11 बजे तक शराब बेचने की अनुमति देने की तैयारी की जा रही है, जबकि शराब ठेके पर रात 8 बजे बाद शराब बेचने की अनुमति नहीं है। इससे शराब ठेकेदारों की गारंटी पूरी नहीं होगी।
ऐसे में ठेकेदारों ने दस कमरों की होटल में बार खोलने के आदेश वापस लेने, दुकानों के बनाए गए क्लस्टर सिस्टम को समाप्त करने, पुराने समयानुसार संचालन करने और वर्तमान गारंटी पर रिन्युअल, कमीशन बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने जैसी मांगों को लेकर विरोध जताया है। ठेकेदारों का कहना है कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा।