जालोर। शहर के राजेन्द्र नगर रोड पर स्थित जालोर क्लब में भामाशाह गिरीश माथुर व प्रेमलता माथुर के द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे दिन मंगलवार को राधा प्रिय किशोरी के द्वारा भगवान के जन्म होने के साथ जीवन का वर्णन किया।
आयोजक प्रेमलता माथुर ने बताया कि पहले दिन सोमवार को सुबह कलश यात्रा के साथ शुरुआत हुई। कलश यात्रा सुबह 8 बजे शहर के मलकेश्वर मठ से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए जालोर क्लब पहुंची। जहां वृंदावन धाम की निवासी राधा प्रिय यशी किशोरी के द्वारा भागवत कथा का अर्थ समझाए गए।
वही दूसरे दिन मंगलवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कथा आयोजन किया गया। जिसमें भगवान के जन्म का वर्णन करने, सहित खाटू वाले श्याम बाबा तेरे चरणों में आ गया सहित कई भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी आयोजन में पहुंचे।