जयपुर। सांई आश्रय ट्रस्ट सेवा धाम में बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षालय प्रकल्प में माँ सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें निराश्रित बच्चों ने भी भाग लिया। संस्था के निर्देशक जय कुमार अरोड़ा ने स्वयं मां सरस्वती की आरती की और सभी बच्चों में प्रसाद का वितरण किया। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट समाज कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण गतिविधियों में सक्रिय है, जिनमें रक्तदान शिविर का आयोजन, वृक्षारोपण और निराश्रित व्यक्तियों को भोजन वितरण जै से कार्य शामिल हैं। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित सुभाष चंद्र शर्मा ने विद्या के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्वेता श्रीवास्तव, अनुज जैन और सचिन वैष्णव ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। समारोह में सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए।
लेटेस्ट न्यूज़
बसंत पंचमी पर सांई आश्रय ट्रस्ट में विशेष आयोजन : निराश्रित बच्चों के साथ मां सरस्वती की पूजा, रक्तदान और वृक्षारोपण भी किया
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान