डूंगरपुर। जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के लांबा भाटडा गांव में मंगलवार को एक युवक की पेड़ से गिरने से मौत हो गई। पशुओं के लिए खाखरे के पेड़ से पत्ते तोड़ते समय नीचे गिरने से युवक घायल हो गया था। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार लांबा भाटडा निवासी धनजी कोटेड अपने घर के पास पहाड़ी पर पशुओं के लिए खाखरे के पेड़ से पत्ते तोड़ रहा था। इसी दौरान वह अचानक पेड़ से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद अन्य चरवाहों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी।
परिजन घायल धनजी को पहले बिछीवाड़ा अस्पताल और फिर रेफर करने पर डूंगरपुर जिला अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बिछीवाड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल शिवलाल के अनुसार पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।