कोटा। शहर के गुमानपुरा स्थित नई धानमंडी के पास नगर निगम द्वारा बनाए गए अशोक पार्क में बंद पड़े टॉयलेट का मामला कोर्ट पहुंचा है। मामले को लेकर एडवोकेट शशि भूषण गुप्ता ने स्थायी लोक अदालत में याचिका दायर की है। जिला कलेक्टर, CMHO, आयुक्त नगर निगम कोटा दक्षिण, कोटा दक्षिण के वार्ड 15 के पार्षद व अशोक पार्क के चौकीदार को पार्टी बनाया है। जिस पर कोर्ट ने जवाब तलब किया है। मामले में अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी।
शशि भूषण गुप्ता ने बताया कि नगर निगम द्वारा नई धान मंडी पांड्या ग्रुप मल्टी के पास अशोक पार्क का निर्माण किया गया था। इस पार्क में दो टॉयलेट बनाए गए थे। वर्तमान में दोनों टॉयलेट पर ताला लगा रहता है टॉयलेट होने के बावजूद भी पार्क में आने वाले आमजन सुविधाओं का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। जिसके कारण पार्क में आने वाले लोगों परेशानी है। इस पार्क में खास तौर पर बुजुर्ग, महिलाएं मॉर्निंग वॉक करने के लिए आता है। टॉयलेट बंद रहने से उन्हें काफी परेशानी होती है,उन्हें असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को साल 2024 में तीन बार सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय वार्ड पार्षद ने भी समस्या पर ध्यान नहीं दिया। जनहित से जुड़ा मामला होने के कारण दोनों टॉयलेट को नियमित रूप से खुलवाने, वहां पानी और साफ सफाई किए जाने की मांग की है। जिस पर कोर्ट ने जिम्मेदारों से जवाब तलब किया है।