अजमेर। बकरिया चराने जंगल में गए एक युवक पर लेपर्ड ने हमला कर दिया। बीच बचाव करने अन्य ग्रामीण आए तो उनको भी जख्मी कर दिया। चार लोग चोटिल हुए। जिनका अस्पताल में उपचार कराया। घटना मंगलवार सुबह 11 बजे करीब ब्यावर जिले के मसूदा थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुरा द्वितीय की है। वन विभाग की टीम जांच में जुटी है।
गांव के ग्रामीण शेरखान ने बताया- जगदीश पुत्र रणजीत गांव के समीप ही बकरिया चरा रहा था। तभी पास ही पहाड़ी पर चट्टान में से निकल कर लेपर्ड आ गया। लेपर्ड ने उसकी बकरियों पर हमला कर दिया। जगदीश ने बकरियों को बचाने के चक्कर में बीच बचाव किया तो लेपर्ड ने जगदीश पर ही हमला कर दिया । जगदीश के चीखने पर अन्य ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन पैंथर ने उसी वक्त अन्य लोगों राहुल पुत्र भंवर सिंह, बाबू सिंह पुत्र लाडू सिंह, नोरत पुत्र भंवर सिंह पर भी हमला कर उनको घायल कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सरपंच प्रभु सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को रामगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। सूचना के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है। साथ ही ग्रामीणों को सचेत व सावधान रहने की अपील की है। वनपाल हजारी सिंह मीणा ने बताया कि मामले को लेकर मौका निरीक्षण के बाद निगरानी की जा रही है साथ ही पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की कार्यवाही की जा रही है।