झालावाड़। जिले के धोकडे़ के बालाजी इलाके में एक महिला ने सोमवार रात अपने घर में साड़ी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना के समय महिला का पति नारायण सिंह और बेटा पास के गांव में एक विवाह समारोह में गए हुए थे। घटना के समय बेटे की बहू घर में मौजूद थी।
अस्पताल चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह मीणा के अनुसार महिला के पति नारायण सिंह ने बताया कि वह बेटे के साथ पास के गांव में शादी समारोह में गया था। जब वापस घर लौटा तो नंदकुंवर एक कमरे में फंदे पर लटकी हुई थी। घटना के समय घर पर बेटे की बहू सपना मौजूद थी। घर-परिवार में किसी तरह की कोई कहासुनी नहीं हुई थी। उन्हें नहीं पता कि महिला ने यह कदम क्यों उठाया।
परिजन महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात में ही शव को मॉर्च्युरी में रखा गया और सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों से रिपोर्ट लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।