बारां। जिले में किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल की शुरुआत होने जा रही है। कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के अनुसार 5 फरवरी से 27 मार्च तक चलने वाले विशेष शिविरों में 2 लाख 18 हजार किसानों को 11 अंकों का यूनिक आईडी कार्ड जारी किया जाएगा।
एग्रीस्टैक योजना के तहत आयोजित इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र में डिजिटल क्रांति लाना है। इनमें किसानों की फसलों का डिजिटल सर्वे, भू-संदर्भित नक्शे का निर्माण और किसानों की विस्तृत जानकारी का डिजिटल डेटाबेस तैयार किया जाएगा। यह डिजिटल कार्ड किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा।
शिविर में पंजीकरण के लिए किसानों को आधार कार्ड, खेत की जमाबंदी और आधार से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। इन शिविरों में किसानों के साथ-साथ आम लोगों को भी विभिन्न सरकारी सेवाओं जैसे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, खाद्य सुरक्षा योजना, भूमि पट्टा वितरण, पेंशन और छात्रवृत्ति जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
शिविरों की निगरानी के लिए एडीएम दिवांशु शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला परिषद में स्थापित हेल्प डेस्क से शिविरों की मॉनिटरिंग की जाएगी। शिविरों में जिला परिषद सीईओ, एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहेंगे।