उदयपुर। शहर के उदयपोल चौराहा पर बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने उदयपुर घूमने आए टूरिस्ट के साथ मारपीट कर दी। टूरिस्ट के चोट लगी है। उसने सूरजपोल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट लेने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। दिल्ली निवासी पीड़ित स्नेह कुमार जैन ने बताया कि वे अपनी दो बेटी और पत्नी के साथ उदयपुर घूमने आए हैं।
गाड़ी में हवा भर रहे थे
उदयपोल रोड पर वे अपनी फोर व्हीलर में हवा भरवा रहे थे। तभी एक बाइक सवार युवक आया और उन्हें गाड़ी रोड से साइड में करने को लेकर बोला। इस पर टूरिस्ट ने ध्यान नहीं दिया तो युवक गाली-गलौज पर उतर आया और लात-घूसों से मारपीट करने लगा। इससे टूरिस्ट घायल हो गया। उनके गाल से खून बहने लगा। आसपास दुकानदारों ने बीच बचाव किया। जिसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। इधर, पीड़ित टूरिस्ट ने सूरजपोल थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। जिसमें आरोपी युवक को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।