शाहपुरा। शाहपुरा जिला निरस्त करने के विरोध में 34 दिनों से आंदोलन चल रहा है। शाहपुरा अभिभाषक संस्था के नेतृत्व में कई दिनों से आंदोलन जारी है। इसी कड़ी में शाहपुरा नगर परिषद के पांच पार्षदों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
इस्तीफा देने वाले पार्षदों में कांग्रेस के डॉ. मोहम्मद इसाक खान कायमखानी, मुबारीक हुसैन रंगरेज, रुखसाना बानो, मधु शर्मा और निर्दलीय पार्षद अमजद खान कायमखानी शामिल हैं। इस्तीफा देने से पहले सभी पार्षदों ने त्रिमूर्ति स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और फिर ढोल-नगाड़ों के साथ उपखंड कार्यालय पहुंचे।
आंदोलन को राजपूत समाज, जाट समाज और जेबीआर ग्रुप सहित पांच दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल चुका है। प्रतिदिन विभिन्न समाज और संगठन आक्रोश रैली निकालकर राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप रहे हैं। वरिष्ठ पार्षद हमीद खा कायमखानी ने कहा-जल्द ही कुछ और पार्षद भी इस्तीफा दे सकते हैं।
बता दें कि शाहपुरा नगर परिषद में कुल 35 पार्षद हैं। जिसमें से 22 बीजेपी, कांग्रेस के 8 और निर्दलीय की संख्या 5 है। इसमें से आज 4 कांग्रेस और एक निर्दलीय पार्षद ने इस्तीफा दे दिया है।
इस दौरान संघर्ष समिति के अशोक भारद्वाज, कांग्रेस नगर अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य संदीप जीनगर, अविनाश शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल शर्मा, जिला प्रॉपर्टी संघ के अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने बताया कि वे राजकीय कार्य से बाहर होने के कारण कार्यालय में उपस्थित नहीं थे।