बूंदी। जिला परिषद की बैठक में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए दो नए शिक्षकों की नियुक्ति को मंजूरी दी गई। जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सीधी भर्ती 2022 के तहत चयनित सामाजिक विज्ञान विषय के दो अभ्यर्थियों के नियुक्ति और पदस्थापन प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सदस्य सचिव रवि वर्मा ने इस नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी दी। बैठक में जिला कलेक्टर की प्रतिनिधि के रूप में जिला कोषाधिकारी चित्रा सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) राजेन्द्र कुमार व्यास, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी बृज मोहन शर्मा और वरिष्ठ सहायक नरेन्द्र सिंह आमेरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह नियुक्तियां ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अंतर्गत की गई हैं, जो क्षेत्र में शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।