प्रतापगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल हथुनिया में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन छात्राओं को साइकिल वितरित की गईं, जो 5 किमी तक की दूरी से स्कूल आती हैं। कुल 9 बालिकाओं को यह सुविधा प्रदान की गई।
कार्यक्रम में स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष झुंझार लाल मीणा, अमजद खान पठान और पदेन प्रधानाचार्य देशपाल सिंह की विशेष उपस्थिति रही। इसके अलावा वरिष्ठ अध्यापक प्रेम पाराशर, घनश्याम लाल कुमावत, वरिष्ठ अध्यापिका पम्मी सिंह, नेहा ऑदीच्य, रमेशचंद्र मीणा, मेघना दवे और शारीरिक शिक्षक हरीश बारोलिया भी मौजूद रहे।
यह पहल बालिकाओं की शिक्षा में आने वाली परिवहन संबंधी बाधाओं को दूर करने में मददगार साबित होगी। साइकिल मिलने से न केवल छात्राओं का समय बचेगा, बल्कि उनकी नियमित उपस्थिति भी सुनिश्चित होगी। यह कदम बेटी शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।