रामगंज मंडी। रामगंज मंडी में बुधवार को पहली बार झंडा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें गांव-गांव से आई 70 भजन मंडलियों ने अपनी प्रस्तुतियों से पूरे शहर को धार्मिक रंग में रंग दिया। स्टेशन चौराहा स्थित बालाजी मंदिर समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत रात 8 बजे हुई।
कार्यक्रम से पूर्व बालाजी मंदिर के पुजारी कपिल वैष्णव ने एक भजन “पैदल चलकर आया तेरे द्वार में, श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम है” का विमोचन किया, जिसे श्रद्धालुओं ने खूब सराहा। जुलूस में शामिल आकर्षक झांकियों में हनुमान और वानर सेना की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
शहर के विभिन्न हिस्सों में भजन प्रस्तुतियों के लिए मंच बनाए गए। जुलूस का मार्ग स्टेशन चौराहे से शुरू होकर रामपथ मोहल्ला, छोटू गोरधननाथ मंदिर, बाजार नंबर 5, माल गोदाम चौराहा, सरकारी कुआँ चौराहा और पन्नालाल चौराहे तक रहा। मार्ग में शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा की और भजन मंडलियों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की। विशेष रूप से मथुरालाल हलवाई द्वारा तैयार किया गया आकर्षक मंच और गिरिराज धरण कृपा मंडल द्वारा सजाया गया मंच भी आकर्षण के केंद्र रहे।
सभी भजन मंडलियों ने अपनी पहचान के लिए तख्तियां भी बनाई थीं। इस तरह का पहला आयोजन होने के बावजूद शहर में उत्सव का माहौल रहा और सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संपन्न हुईं। जिसके बाद मंडलियों ने भजनों की एक के बाद एक प्रस्तुति। वहीं बाजार नंबर 3 में 5 जगह मंच बनाकर मंडलियों को बुलाया गया। वही बाजार नंबर 7 में भी 3 मंच बनाएं। देर रात 3 बजे तक झंडा सम्मेलन चला।