झालावाड़। जिले के संजय कॉलोनी गांवघेर में एक महिला पर प्रॉपर्टी विवाद को लेकर जानलेवा हमला किया गया। 37 वर्षीय अंजुम पत्नी राशिद अली अपने भाई के घर जा रही थी, जब करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
घटना बुधवार रात साढ़े आठ बजे की है। आरोपियों में कबीर, नमन, नावेद और शेखू समेत 2-3 अन्य बदमाश शामिल हैं। हमलावरों ने महिला के शरीर, हाथ और पैरों पर चाकू से वार किए। घायल अवस्था में परिजन उन्हें एसआरजी अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज जारी है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उनसे 5 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इन्हीं आरोपियों के खिलाफ पिछले एक महीने में दो मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। कोतवाली पुलिस ने घायल महिला से बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।