कोटा। अखिल भारतीय पुलिस सेवा की ओर से T20 क्रिकेट टूर्नामेंट गुजरात के सूरत में चल रहा है। इस टूर्नामेंट में राजस्थान पुलिस की टीम पहली बार शामिल हो रही है। राजस्थान पुलिस टीम की कप्तानी कोटा के डीएसपी मनीष शर्मा को दी गई है। मनीष शर्मा राजस्थान से रणजी क्रिकेट मैच खेल चुके हैं। और ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं। इस टीम में वे अकेले खिलाड़ी है जिन्होंने रणजी मैच खेले हुए हैं।
डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय पुलिस सेवा T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 23 जनवरी को ट्रायल हो चुका है। राजस्थान डीजी के निर्देशन में राजस्थान पुलिस की टीम का गठन किया गया है। इस टीम में 15 खिलाड़ियों को सीनियर अधिकारियों के द्वारा चयन किया गया हैं। जिसमें सीनियर आईपीएस अधिकारी और पुलिस विभाग के सीनियर खिलाड़ी भी शामिल है। सीनियर अधिकारियों द्वारा एक अच्छी टीम बनाई गई है। राजस्थान क्रिकेट टीम में जयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, डूंगरपुर धौलपुर, कोटा जिलों के पुलिस विभाग के खिलाड़ी शामिल है।
डीएसपी शर्मा ने बताया कि इस टीम में वे अकेले खिलाड़ी है जिन्होंने रणजी मैच खेले हुए हैं। वर्ष 2008 से 2010 तक राजस्थान की ओर से रणजी मैच खेल चुके हैं। रणजी के तीन मैचों में अच्छा स्कोर रहा है। तब ओपनिंग बल्लेबाजी ही करते थे। मैच की परफॉर्मेंस को देखते हुए राजस्थान पुलिस क्रिकेट टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है।
डीएसपी शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय पुलिस सेवा T20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 जोन बी पश्चिम गुजरात के सूरत में 35 टीमें भाग ले रही है। यहां पर पहले तीन लीग मैच होंगे। इस टूर्नामेंट में हर राज्य की सीआरपीएफ की टीम, बीएसएफ की टीम अर्द्धसैनिक बल की टीम और अन्य पुलिस बल की टीमें शामिल होगी। राजस्थान का पहला मैच 8 फरवरी को 10 फरवरी को और 12 फरवरी को मैच होंगे। टीम के अंदर छह बल्लेबाज और चार मीडियम पेस बोलर और दो स्पिनर भी शामिल है। 23 जनवरी से राजस्थान पुलिस की क्रिकेट टीम जयपुर में प्रैक्टिस कर रही है। हमारा पूरा प्रयास रहेगा की राजस्थान पुलिस की टीम का अच्छा प्रदर्शन हो और राजस्थान पुलिस की टीम विनर बनकर आए।