नागौर। जिले में एक पिकअप में ड्राइवर जिंदा जल गया। घटना सदर थाना इलाके के गांव बसवानी के पास हुई। लोगों को रोड पर पिकअप जलती मिली। पिकअप के केबिन से लपटें निकल रही थीं। केबिन में ड्राइवर सीट पर ड्राइवर जल गया। लोगों ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी।
सदर थानाधिकारी सुरेश कस्वां ने बताया- गुरुवार को फोन पर सूचना मिली कि थाना इलाके के बसवानी गांव में एक पिकअप में आग लग गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो पिकअप आग की लपटों से घिरी हुई थी। इसके बाद पानी का टैंकर मंगाकर आग बुझाई।
आग बुझने के बाद केबिन के अंदर झांक कर देखा तो एक जली हुई लाश नजर आई। शव की शिनाख्तगी की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस गाड़ी नंबरों के आधार पर शव की पड़ताल में जुटी है। बताया जा रहा है कि पिकअप नागौर के कुड़छी थाना क्षेत्र की हो सकती है। जली हुई लाश की सूचना मिलने पर आसपास काफी लोगों की भीड़ भी जुट गई।