जयपुर। राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से आयोजित 24वां कला मेला इस वर्ष 19 से 23 मार्च, 2025 तक शिल्पग्राम, जवाहर कला केंद्र में आयोजित किया जाएगा। यह मेला जवाहर कला केंद्र के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है और इसमें देश-विदेश के कलाकारों की भागीदारी देखने को मिलेगी।
अकादमी सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कला मेले में अकादमी की ओर से लगभग 100 ऑक्टोनम स्टॉलों का निर्माण कराया जाएगा, जिनमें राज्य के युवा एवं वरिष्ठ कलाकारों के साथ-साथ कला संस्थान अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन करेंगे। कला मेले के लिए आवेदन पत्र अकादमी की वेबसाइट से प्राप्त किए जा सकते हैं।
विदेशी कलाकारों की भागीदारी संभव
इस वर्ष कला मेला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा सकता है, जिसमें विदेशी कलाकारों को भी भाग लेने का अवसर मिलेगा। अकादमी प्रशासन की ओर से अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ बातचीत जारी है और इसके तहत एक विशेष स्टॉल विदेशी कलाकारों को समर्पित किया जाएगा।
कला मेला संयोजक डॉ. नाथूलाल वर्मा के अनुसार, इच्छुक कलाकार 5 मार्च, 2025 तक आवेदन पत्र शुल्क सहित अकादमी कार्यालय में जमा करा सकते हैं।
इस पांच दिवसीय कला मेले में टॉक शो, सेमिनार, वर्कशॉप, फिल्म स्क्रीनिंग जैसी विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिससे यह कला प्रेमियों और उभरते कलाकारों के लिए एक बेहतरीन मंच साबित होगा।