धौलपुर। जिले में जिला प्रशासन और आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय संभाग स्तरीय आरोग्य मेले की शुक्रवार को मचकुंड रोड स्थित मेला ग्राउंड पर शुरुआत हुई। जिला कलेक्टर निधि बीटी ने मेले का उद्घाटन किया और लोगों से अधिक से अधिक स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की। मेले में लोगों को विभिन्न प्रकार की चिकित्सा पद्धतियों का लाभ मिलेगा।
मेले के नोडल प्रभारी डॉ. सतीश कुमार लवानियां ने बताया कि यह मेला आम जनता के स्वास्थ्य के लिए एक सुनहरा अवसर है। मेले में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े रोगियों को निःशुल्क परामर्श और दवाइयां दी जा रही हैं।
मेले की विशेष बात यह है कि प्रतिदिन सुबह 7 से 8 बजे तक डॉ. दिनेश चंद शर्मा के मार्गदर्शन में योगाभ्यास का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पहले दिन लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शल्य तंत्र विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद गर्ग के अनुसार 10 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।
पहले दिन ही मेले में बड़ी संख्या में लोगों ने निःशुल्क चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया। यह मेला 7 से 10 फरवरी तक चलेगा, जिसमें लोगों को विभिन्न प्रकार की चिकित्सा पद्धतियों का लाभ मिलेगा। मेले के शुभारंभ के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर, नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।