Explore

Search

March 19, 2025 8:46 am


बपावर CHC पर हंगामा, आरोप- नशे में था डॉक्टर : तीमारदार बोला- जांच रिपोर्ट दिखाने आया तो बदसलूकी की, थाने लेकर गई पुलिस

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

कोटा जिले के बपावर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर आज दोपहर हंगामा हो गया। जांच रिपोर्ट दिखाने आए तीमारदार ने डॉक्टर पर शराब के नशे में बदसलूकी करने और गाली-गलौच का आरोप लगाया।

थोड़ी देर में CHC पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। डॉक्टर को मेडिकल के लिए बपावर थाने लाई। हंगामे की सूचना पर सांगोद एसडीएम भी मौके पर पहुंचे। तब तक पुलिस डॉक्टर को अपने साथ थाने ले गई।

घटना दोपहर डेढ़ बजे के आस-पास की है। तीमारदार भोजराज ने बताया- महाकुंभ से लौटने के बाद से पत्नी के सर्दी जुकाम की शिकायत थी। पत्नी को दिखाने बपावर सीएचसी आया था। डॉक्टर ने जांच लिखी थी। जांच करवाकर रिपोर्ट दिखाने पत्नी के साथ वापस सीएचसी गया। सीएचसी पर डॉक्टर विपिन गुप्ता मिले। उनके चेंबर में दो पुलिसकर्मी बैठे हुए थे। करीब आधे घंटे इंतजार के बाद डॉक्टर विपिन से जांच रिपोर्ट देख ट्रीटमेंट लिखने को कहा। ये कहते ही डॉक्टर विपिन भड़क गए। उन्होंने गाली गलौच शुरू कर दी।

भोजराज ने आरोप लगाया कि डॉक्टर विपिन ने शराब पी रखी थी। जैसे ही जनप्रतिनिधि को फोन करने लगा तो डॉक्टर ने गालियां देना शुरू कर दिया। गुस्से में खाने का टिफिन फेंकने लगे। चेंबर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर को पकड़ा। शोर शराबा सुनकर लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस को सूचना दी। इतने में डॉक्टर ने अपने चेंबर में तोड़फोड़ कर ली। पुलिस डॉक्टर को पकड़कर अपने साथ थाने ले गई।

हथियार लेकर आया था एक व्यक्ति

घटना के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए डॉक्टर विपिन ने कहा- एमएलसी के लिए दो पुलिसकर्मी आए हुए थे। उतने में एक व्यक्ति सामने से कुछ हथियार उठाकर आया। मैं डरकर भाग गया। उस व्यक्ति को पुलिसकर्मी पकड़कर ले गए। इसके बाद का मुझे नहीं पता। कोई व्यक्ति है, उसके बारे में मैं नहीं जानता। मैंने किसी का बुरा नहीं किया।

एसडीएम और बीसीएमओ क्या बोले

सांगोद एसडीएम रामवतार ने बताया- घटना का पता लगने पर मौके पर गया था। तब तक पुलिस डॉक्टर को मेडिकल के लिए ले जा चुकी थी। लोगों ने बताया कि डॉक्टर शराब के नशे में था। उसने पेशेंट के साथ बत्तमीजी की और कमरे के शीशे फोड़ दिए। मामले की रिपोर्ट बना रहे है।

बीसीएमओ सांगोद डॉक्टर नरेंद्र मीणा कहा कि बपावर सीएचसी पर विवाद की जानकारी सामने आई थी। कम्पाउंडर ने बताया कि गुर्जर समाज के कुछ लोग हंगामा कर रहे है। मैं उस वक्त वीसी में बैठा हुआ था।

बपावर थाना SHO अभय सिंह यादव ने बताया कि सीएचसी पर विवाद के बाद डॉक्टर को थाने लाए है। अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई। शिकायत पर मेडिकल करवाया जाएगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर