झालावाड़। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से चली आ रही विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी अब दूर होने जा रही है। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के प्रयासों से विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्तियां की गई हैं।
उप जिला अस्पताल डग में स्त्री रोग विशेषज्ञ और फैमिली मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. राम मनोहर कुशवाह की नियुक्ति की गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुनेल को 7 वर्षों के बाद फिजिशियन डॉ. विनोद कुमार और भवानीमंडी में ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. शेलेंद्र कुमार मेहता को पदस्थापित किया गया है। एसडीएच पिड़ावा में शिशु रोग विशेषज्ञ और सीएचसी अकलेरा में महिला रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की गई है।
सीएमएचओ डॉ. साजिद खान के अनुसार यह नियुक्तियां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह के दौरे के बाद की गई हैं। जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य समिति की बैठक में सभी चिकित्सा अधिकारियों से रिक्त पदों की जानकारी लेकर निदेशालय को पत्र लिखा था। निदेशालय ने शेष रिक्त पदों को भी जल्द भरने का आश्वासन दिया है। इन नियुक्तियों से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।