Explore

Search

March 15, 2025 3:29 am


डाकघर घोटाला- पाली में CBI का सर्च ऑपरेशन : रिटायर्ड पोस्ट मास्टर के आलीशान कोठी पर सुबह 7 बजे पहुंची टीम, ज्वेलर को बुलाया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

पाली। जिले के डाकघरों (NSC) में हुए घोटाले मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने पाली में सर्च ऑपरेशन चला रही है। डाकघर के रिटायर्ड उप डाकपाल (पोस्ट मास्टर) भगवती प्रसाद के बंगले पर सुबह 7 बजे ही जोधपुर से अधिकारी पहुंच गए थे। डाकघरों में अपनी बचत के रुपए जमा करवाने वाले कई ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी हुई है। उनके खातों से लाखों रुपए गबन किए गए हैं। डाकघर अधीक्षक आरसी मीणा ने बताया कि लोगों की शिकायत पर CBI में मामला दर्ज करवाया गया था।

दो कारों में पांच से ज्यादा अधिकारी टीम में शामिल हैं। भगवती प्रसाद का पाली के ट्रांसपोर्टनगर इलाके के नया गांव रोड पर सूर्या कॉलोनी में दो मंजिला मकान है। बंगले के बाहर पुलिसकर्मी तैनात हैं। न ही अंदर से किसी को बाहर और बाहर से किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है। टीम ने रिटायर्ड कर्मचारी के पूरे मकान में सर्च किया। साथ ही वाहनों और संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही मकान की छत पर भी टीम पहुंची। टीम ने शहर से एक ज्वेलर को बुलाया है, ताकि बरामद होने वाली ज्वेलरी का वजन कराया जा सके।

13 लोगों ने दी थी लिखित में शिकायत

पाली के उप डाकघर में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) योजना में में घोटाला हुआ था। 13 लोगों ने इसको लेकर लिखित में 60 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़ितों ने जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण से भी मुलाकात कर हालात बयां किए थे।

जांच में रिटायर्ड पोस्ट मास्टर पर शक

मामले की आरंभिक जांच में रिटायर्ड पोस्ट मास्टर ( भगवती प्रसाद) की तरफ शक की सुई गई, जिसकी मुहर और हस्ताक्षर पासबुक में थे। जांच अधिकारियों ने उन्हें (भगवती प्रसाद) बुलाकर पूछताछ भी की थी। डाकघर नियमों के अनुसार, सब डिवीजन की जिम्मेदारी सहायक अधीक्षक की होती है।

निरीक्षण की तारीख तय की जाती है, उस समय ही ऑडिट होती है। इसी के चलते साल 2019-20 में ऑडिट के दौरान ये मामले पकड़ में नहीं आ पाए थे। 2019 से 2023 तक अनिल कौशिक सब डिवीजन के हेड रहे। इसके बाद 2023 में सहायक डाकघर अधीक्षक मांगीलाल ने जॉइन किया था।

केंद्रीय मंत्री को लिखा था जांच के लिए पत्र

पाली डाक विभाग पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपॉजिट रिसिप्ट (एफडीआर) सहित विभिन्न योजनों में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था। निष्पक्ष जांच करवाने को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के निमित लश्करी ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा और ई-मेल किया था।

निमित लश्करी ने पत्र लिखा था- डाकघर पर लोग विश्वास करते हैं और उसकी विभिन्न योजनाओं में करोड़ों रुपए का निवेश कर रखा है। हाल ही में कुछ लोगों ने अपने साथ धोखाधड़ी होने का आरोप लगाते हुए पाली के मुख्य डाकघर में लिखित में शिकायत देकर राहत देने की मांग की है।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के निमित लश्करी ने लिखा था- ज्यादातर मामले पाली के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र स्थित उप डाकघर के हैं। निवेशकों ने जो आरोप लगाए हैं उन सबकी जांच होनी चाहिए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर