Explore

Search

March 15, 2025 2:51 am


जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर धधका ट्रेलर : बाइक को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर पर चढ़ा; बाइक सवार 2 लोग गंभीर घायल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। जिले में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां सदर थाना क्षेत्र में खेड़ली मोड़ पर बाइक को टक्कर मारने के बाद बेकाबू ट्रेलर डिवाइडर पर चढ़ गया। जिसके बाद ट्रेलर के केबिन में आग लग गई।

बाइक सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रेलर में आग के चलते हाईवे पर एक तरफ का यातायात पूरी तरह थम गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने ट्रेलर में लगी आपको बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।

इसी बीच ट्रेलर का आगे का हिस्सा जलते हुए पीछे के हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया।

ट्रेलर में आगजनी का पूरा घटनाक्रम जवाहर नवोदय विद्यालय के ठीक सामने हुआ। इससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। नेशनल हाईवे पर भी ट्रैफिक जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। ट्रेलर में लगी आग बुझने के बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से उसे हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर