धौलपुर। धौलपुर पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 32 गौवंश को मुक्त कराया है। पुलिस को 7 फरवरी को सूचना मिली थी कि एक ट्रक कंटेनर में गौवंश को राजस्थान से हरियाणा की ओर ले जाया जा रहा है। मनियां थाना पुलिस ने सीओ सिटी मुनेश मीणा और सीओ मनियां राजेश शर्मा के नेतृत्व में थानाधिकारी रामनरेश मीना ने नेशनल हाईवे-44 पर नाकाबंदी की। जांच के दौरान एक ट्रक कंटेनर को रोका गया। ड्राइवर पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान हरियाणा के मेवात जिले के नूंह थाना क्षेत्र के गोलपुरी निवासी शहीद (30 वर्ष) के रूप में हुई।
ट्रक की जांच में 5 गाय और 27 बैल/नंदी समेत कुल 32 गौवंश बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह इन गौवंशों को हरियाणा में तस्करी के लिए ले जा रहा था। सभी गौवंशों को धौलपुर के श्री परशुराम सेवा संस्थान बीजौली गौशाला में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि गौवंश कहां से लाए गए और इस तस्करी में कौन-कौन शामिल है।