सवाई माधोपुर। जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध गांजा जब्त किया है। इसी के साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
एक किलो सत्रह ग्राम अवैध गांजा जब्त
कोतवाली थानाधिकारी हरलाल सिंह मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र में पिछले कुछ समय से अवैध मादक पदार्थों के व्यापार की सूचना मिल रही थी। जिस पर SP ममता गुप्ता की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश मिले थे। जिसके बाद पुलिस की ओर आसुचना तंत्र को मजबूत किया था। इसी दौरान मुखबिर से विनोबा बस्ती के पीछे गांजे की पुड़िया बेचने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर टीम को एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी देकर पकड़ा। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम पता मनीष योगी पुत्र देवीलाल योगी निवासी छाबड़ी चौक होना बताया। चैकिंग के दौरान आरोपी के पास एक किलो सत्रह ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। जिस पर टीम ने अवैध गांजे जब्त करते हुए आरोपी मनीष योगी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS ( Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।