हनुमानगढ़। जिले के पीलीबंगा में एक पुराने विवाद को लेकर 66 वर्षीय बुजुर्ग के साथ मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, चक 6 एचएलएम के निवासी साहबराम जाट के साथ यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे हुई।
साहबराम एक शादी समारोह से लौट रहे थे, जब भूप सिलू की चक्की के पास पहले से घात लगाए बैठे अशोक पुत्र मदनलाल जाट ने उन पर हमला कर दिया। आरोपी ने न केवल बुजुर्ग की पिटाई की, बल्कि अवैध पिस्तौल निकालकर उनके सिर पर तान दी और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान आरोपी ने पीड़ित की जेब से 3 हजार रुपए भी छीन लिए।
पीड़ित साहबराम, जो हाल ही में बाइपास सर्जरी करवा चुके हैं और अक्सर बीमार रहते हैं, को गंभीर चोटें आईं। मौके पर प्रभुदयाल सहारण के पहुंचने पर आरोपी भाग गया, लेकिन जाते समय फिर से जान से मारने की धमकी दे गया।
पीलीबंगा थाने में पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच हैड कॉन्स्टेबल मदनलाल को सौंपी है। दोनों पक्षों के बीच पहले से चल रहे विवाद को इस घटना का कारण माना जा रहा है।