हनुमानगढ़। जिले में जण्डावाली की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को बेटों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। यह घटना 3 फरवरी की बताई जा रही है। इसके बाद महिला न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है। पीड़िता ने सदर थाने में मुकदमा कराया है, लेकिन महिला अपने घर नहीं जा पा रही है। पीड़िता एसपी से गुहार लगाने पहुंची, लेकिन एसपी के नहीं होने पर लौट गई।
पीड़िता छिन्द्र कौर (74) ने बताया कि कुछ समय पहले उसने और पति ने अपनी जमीन और मकान बेटों के नाम कर दिया था। इसके बाद से ही उनके बेटे अंग्रेज सिंह, गुरमीत सिंह, नवदीप सिंह और बहू जसप्रीत कौर उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगे। आरोप है कि बेटे रोजाना उनके साथ मारपीट करते हैं और गालियां देते हैं।
घटना के दिन आरोपियों ने बुजुर्ग महिला का गला दबाने की कोशिश की और उनके कान खींचे। इतना ही नहीं, उन्हें जमीन पर पटककर घसीटा भी। महिला के चिल्लाने पर राहगीरों ने उन्हें बचाया। इस दौरान आरोपियों ने महिला के कान की बालियां भी छीन लीं और उन्हें धमकी देते हुए घर से बाहर निकाल दिया कि अगर दोबारा घर में दिखीं तो जान से मार देंगे।
पीड़िता को कान के पीछे, गर्दन, कमर और सिर में गंभीर चोट आई हैं। फिलहाल सदर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मेडिकल जांच भी करवाई गई है। सदर थाना प्रभारी ने बताया की मामला वृद्ध माता-पिता के साथ होने वाली घरेलू हिंसा और संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। मेडिकल जांच की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।