बारां। बाड़मेर जिले के सेड़वा में एसडीएम और डॉक्टर के बीच हुए विवाद ने राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में हड़ताल की स्थिति पैदा कर दी है। सेड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. रामस्वरूप के साथ एसडीएम बद्रीनारायण द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने शनिवार को दो घंटे की पेन डाउन हड़ताल की।
चिकित्सक संघ का आरोप है कि एसडीएम ने राजकार्य में बाधा डालते हुए डॉक्टर का अपमान किया और अभद्र व्यवहार किया। इस घटना से नाराज चिकित्सकों ने प्रदेशभर में ओपीडी सेवाएं दो घंटे के लिए बंद रखीं, हालांकि इमरजेंसी सेवाएं जारी रहीं। हड़ताल के दौरान मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. देवीशंकर नागर और सचिव डॉ. बिहारीलाल मीणा ने एसडीएम के खिलाफ सर्विस रूल के तहत कार्रवाई की मांग की है। चिकित्सक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि 72 घंटे के भीतर एसडीएम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वे संपूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे। विरोध प्रदर्शन में डॉ. हेमंत डडवारिया, डॉ. ओपी मालव, डॉ. हेमराज नागर, डॉ. धनराज सुमन और डॉ. महेंद्र नागर सहित कई चिकित्सक मौजूद रहे।