Explore

Search

March 19, 2025 7:54 am


अमेरिका से लौटे भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार का विरोध : कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पीएम मोदी का पुतला फूंका

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमेरिका से भारतीय नागरिकों की जबरन वापसी और उनके साथ किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। जंक्शन स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर डीसीसी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए।

डीसीसी अध्यक्ष दादरी ने बताया कि अमेरिकी सैनिकों ने भारतीय नागरिकों को 40 घंटे तक शौचालय जाने की अनुमति नहीं दी और उन्हें हथकड़ी-जंजीरों में जकड़कर वापस भेजा। उन्होंने कहा कि जिन अमेरिकी अधिकारियों के लिए मोदी ने 100 करोड़ रुपये खर्च कर ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम आयोजित किया, वही आज भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं।

जिला प्रमुख कविता मेघवाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कोलंबिया जैसा छोटा देश इस तरह की कार्रवाई का विरोध कर सकता है, तो भारत क्यों नहीं। उन्होंने अमेरिका से वापस भेजे गए 104 भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा कोई ठोस कदम न उठाने पर भी सवाल उठाए।

पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर और सदस्य भूपेन्द्र चौधरी ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने नागरिकों की गरिमा की रक्षा के लिए कड़ा रुख अपनाना चाहिए। कार्यकर्ताओं ने मांग की कि केंद्र सरकार को इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर भारतीय नागरिकों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर अमेरिका से जवाब मांगना चाहिए।

कांग्रेस ने इस घटना को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए मजबूत नीतियों की आवश्यकता के रूप में देखा और कहा कि भारत सरकार को इस तरह के हालात से निपटने के लिए पारदर्शी और मानवाधिकारों को सम्मान देने वाली प्रवासन नीति अपनानी चाहिए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर