Explore

Search

March 19, 2025 7:30 am


पुलिस थाना सुभाषनगर द्वारा नकबजनी के प्रकरण का खुलासा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

आरोपी गजेन्द्र प्रजापत उर्फ गज्जु व प्रहलाद रेगर को किया गिरफ्तार

01 लोडिंग टेम्पू व डीजे साउंड का सामान को किया बरामद

भीलवाडा। जिले मे चोरी, नकबजनी व लूट की वारदातों के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पारस जैन आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे व पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुन्दर आरपीएस वृत सदर के सुपरविजन मे व थानाधिकारी शिवराज गुर्जर पु नि थानाधिकारी थाना सुभाषनगर के नेतृत्व में टीम गठित कि गई।

घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 21.01.25 को थाना सुभाषनगर पर प्रार्थी राहुल चोहान पिता  नवल किशोर चोहान उम्र 35 साल निवासी विजय सिह पथिक नगर भीलवाडा ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मुझ प्रार्थी के आर.पी.सी. डी.जे. साऊण्ड के नाम से व्यवसाय करता हूँ। मुखर्जीनगर, गुलाब रोड़, कुवाड़ा मे हमारे मकान मे डी.जे साऊण्ड के सामान आदि रखता हूँ। दिनांक 08/01/2025 को मुझ प्रार्थी द्वारा उक्त मकान मे मेरे डी.जे साऊण्ड़ का सामान रख कर घर पर चला गया था एवम दिनांक 09/01/2025 को सुबह करीब 10 बजे मेरे उक्त मकान पर गया तो मकान का ताला खोलकर देखा तो अन्दर उक्त सारा सामान गायब था व पीछे वाला गेट अन्दर से खुला हुआ था, इस पर पास में लगे सी. सी.टी.वी. फुटेज देखे तो पता चला कि दिनांक 08 एवं 09 जनवरी 2025 की दरम्यानी रात्रि के करीब 1 बजे मेरे मकान के पीछे वाले दरवाजे के नीचे से अज्ञात व्यक्तियो द्वारा मेरी जायदाद मे अनाधिकार प्रवेश होकर अन्दर से गेट को खोलकर 2 व्यक्तियो द्वारा उक्त सामान को टेम्पू में भरकर चुरकार ले गये है। आदी रिपोर्ट पर प्रकरण स 31/2025 धारा 305 (ए) 331 (1) बीएनएस मे दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान प्रारम्भ किया गया

गठीत टीम द्वारा किया गया प्रयास टीम द्वारा भरसक प्रयास कर अपनी आसूचना व सी.टी.वी. फुटेज के आधार पर मुल्जिमानो को गिरफतार कर प्रकरण हाजा मे पूछताछ की गई तो उक्त वारदात मे चोरी किया गया टेम्पू व डीजे साउंड अनुमानित कीमत लगभग 03 लाख रूपये का सामान हर दोनो मुल्जिमानो से बरामद किया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर