भरतपुर। भरतपुर सारस चौराहे के एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली का आरोप लगा रहा है। वीडियो में एक पुलिस की गाड़ी भी दिखाई दे रही है। पास में कुछ तुड़ी और भूसा के ट्रैक्टर ट्रॉली खड़े दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही व्यक्ति वीडियो बनाना शुरू करता है तो, पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी लेकर वहां से निकल जाते हैं।
यह वीडियो रविवार सुबह का है। वीडियो में व्यक्ति बोल रहा है कि डेहरा मोड़ से हर 1 किलोमीटर पर पुलिसकर्मी गाड़ी लेकर 2 सौ से 5 सौ रुपये ले रहे हैं। जो अभी गाड़ी लेकर भागे हैं वह सारस चौकी के पुलिसकर्मी हैं। यह वीडियो सारस चौराहे का है। सुबह के समय सारस चौराहे से तुड़ी और भूसा के ट्रैक्टर ट्रॉली निकलने हैं। जिन्हें पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। ट्रैक्टर ट्रॉली के ड्राइवर इतने में शोर करने लगे और उसमें से एक व्यक्ति पुलिसकर्मियों के वीडियो बनाने लगा। तभी पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी लेकर वहां से निकल गए।
वाहन चालकों ने आरोप लगाया है की रोजाना पुलिसकर्मी वहां से निकलने वाले वाहनों से अवैध वसूली करते हैं। पहले तो, पुलिसकर्मी वाहनों को रोककर उनका चालान करने की कहते हैं। बाद में कुछ पैसे लेकर उन्हीं वाहनों को छोड़ देते हैं।
जब इस वीडियो को लेकर सारस चौकी इंचार्ज राधाकिशन से बात की तो, उन्होंने बताया की उन्हें इस वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं है। साथ ही वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिसकर्मी उनकी चौकी के नहीं हैं।