पाली। जिले में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार परिवार को चपेट में ले लिया। हादसे में मां और बेटे-बेटी की मौत हो गई। घायल युवक का बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। हादसा ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में 72 फीट बालाजी मंदिर के पास रविवार रात आठ बजे हुआ।
SHO भंवरलाल माली ने बताया कि नया गांव जगदंबा कॉलोनी निवासी हेमाराम (30) , पत्नी संतोष (25), बेटा कमलेश (8 ) और बेटी ललिता (5) को लेकर बाइक से ससुराल जाडन गांव जा रहा था। ओवरब्रिज पर चढ़ते समय ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में संतोष, कमलेश और ललिता की मौत हो गई, वहीं हेमाराम घायल हो गया।
हॉस्पिटल में बच्चों के बारे में पूछता रहा
घायल हेमाराम हॉस्पिटल में बार-बार यही पूछ रहा था कि पत्नी और बच्चे कैसे है। उनसे एक बार मिलवा दो, उसके बाद मेरा इलाज करवाना, लेकिन रिश्तेदार उसे समझाते रहे कि वे ठीक हैं, उनका इलाज चल रहा है।
जागरण में जा रहे थे
एएसआई ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि घायल हेमाराम मजदूर है। वह ससुराल के पास प्रेमपुरी आश्रम में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए परिवार सहित जा रहा था।