पाली। जिले में मारुति की स्विफ्ट डिजायर कारों से भरे कंटेनर की ट्रेलर से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कंटेनर और ट्रेलर में आग लग गई। दोनों वाहन धूं-धूं कर जलने लगे। कंटेनर में लोड 8 नई कारें भी जलकर खाक हो गईं। पुलिस और दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया।
दोनों वाहनों के ड्राइवरों ने केबिन से कूदकर जान बचाई। हादसा सांडेराव थाना इलाके में नेशनल हाईवे-162 (ब्यावर-पिंडवाड़ा) पर सिंदरू के पास रविवार दोपहर करीब 2 बजे हुआ। कंटेनर में लोड स्विफ्ट कारों की कुल अनुमानित कीमत करीब 65 लाख रुपए बताई गई है।
कंटेनर का ड्राइवर घायल, एक घंटे जाम रहा हाईवे
सांडेराव थाना प्रभारी गीता सिंह ने बताया- थाना क्षेत्र के सिंदरू के निकट दोपहर में हाईवे पर कारों से भरा कंटेनर गिट्टी से भरे ट्रेलर से टकरा गया। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। दोनों वाहनों के ड्राइवर तुरंत कूद गए। हादसे में कंटेनर ड्राइवर ऐजाद अंसारी घायल हो गया। सांडेराव हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे पाली रेफर किया गया।
तखतगढ़, सुमेरपुर, फालना और रानी से कुल चार फायर ब्रिगेड मंगवाई गई। आग पर काबू पाने के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवा कर ट्रैफिक सुचारू करवाया। हादसे के चलते करीब एक घंटे तक हाईवे जाम रहा।
कंटेनर गुजरात के मेहसाणा से कारें लेकर उत्तरप्रदेश के गोरखपुर की तरफ जा रहा था। ट्रेलर पाली से सुमेरपुर की तरफ जा रहा था। हादसे की सूचना पर सीओ सुमेरपुर जितेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे।