डूंगरपुर। जिले के कराड़ा पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। लोगों ने गांव से बाहर नई बायपास सड़क बनाने की मांग की। कराड़ा पंचायत की सरपंच बबली परमार और जिला परिषद सदस्य राजेंद्र परमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में गांव के लोग सोमवार सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचे। लोगों ने कहा कि सरोदा, कराड़ा, पाडवा से भासोर तक नई सड़क बनाने का काम चल रहा है। ये नई सड़क चौड़ी होने के साथ ही गांव के बीच से गुजर रही है, जबकि गांव की मुख्य सड़क सकरी है। सड़क के दोनों ओर गांव का मुख्य बाजार और आबादी है। ऐसे में नई सड़क को बनाने और उसे चौड़ा करना मुश्किल है।
साथ ही कराड़ा में माइनिंग एरिया है। जहां से कई पत्थरों की खदानें होने से रात दिन बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं। गांव में ही कारड़िया हनुमान मंदिर भी स्थित है। जहां कई लोग दर्शनों के लिए आते जाते हैं। गांव के बीच सड़क बनाना मुश्किल होने के साथ ही लोगों के लिए परेशानी होगी। वहीं गांव के बाहर बायपास बनाकर सड़क बनाने से लोगों को सुविधा मिलेगी। गांव के लोगों ने बाहर की ओर बायपास सड़क बनाने की मांग की है।