अजमेर। जेवरात वापस करने के नाम पर युवती से रेप का मामला सामने आया है। युवती ने आरोप लगाया है कि युवक ने अपने घर बुलाकर भाई के सामने रेप किया। अश्लील फोटो दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। अजमेर जिले के नसीराबाद सिटी थाना पुलिस ने गैंगरेप सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार- पीड़िता ने शिकायत दी है, जिसमें उसने एक युवक पर आरोप लगाया है। शिकायत में युवती ने बताया कि उसकी एक युवक से दोस्ती थी। युवक ने बिजनेस में लॉस होने पर उसे मदद मांगी थी। आरोपी अपनी मां के साथ उसके घर में मदद मांगने भी आया था। इसके बाद परिवार ने उसे 30 तोला जेवरात उधार दिए थे, जिन्हें वापस एक महीने में लौटाने का आश्वासन दिया था।
पीड़ित ने शिकायत देकर बताया- करीब एक साल तक आरोपी से गहने मांगे तो टालमटोल करता रहा था। एक दिन घर के बाहर बुलाया और गहने वापस देने के लिए अपने घर ले गया। उसकी मां ने आरोपी के साथ उसे कमरे में बंद कर दिया, जहां आरोपी का एक भाई भी मौजूद था। उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने बताया- आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो भी ली और ब्लैकमेल किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करती है।