नागौर। जिले के बिरलोका गांव में एक बार फिर 17 महीने बाद चोरों ने एटीएम पर धावा बोल दिया, हालांकि इस बार ग्रामीणों के जागने की वजह से चोर भाग गए। लेकिन इन सबके बीच चोरों की कारगुजारी फिर सबके सामने आई है। घटना की जानकारी मिलने पर खींवसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज जुटाने शुरू कर दिए हैं।
बता दें कि बिरलोका में इसी एटीएम बूथ से बदमाश 23 सितंबर 2023 को भी एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं, बदमाशाें ने उस समय बिरलोका से 3176000 रूपए से भरा एटीएम उखाड़कर पार कर दिया था। उसी प्रकरण में गिरफ्तार हुए आरोपी ने पुलिस जांच में कई अहम खुलासे और एटीएम उखाड़ने का तरीका भी बताया था। उसी आरोपी ने ये भी बताया था कि चोर एटीएम चोरी से पहले उसमें लगे सीसीटीवी को तोड़ते थे, ऐसे में अब बिरलोका में हुई घटना में सीसीटीवी फुटेज मिलने की संभावना कम ही नजर आ रही है।
बिरलोका गांव में सोमवार रात को एटीएम लूट के इरादे से पहुंचे चोरों की आवाज सुनकर ग्रामीण जागे तो चोर भाग खड़े हुए। हालांकि बैंक प्रशासन ये भी जांचने में जुटा है कि एटीएम में घटना के वक्त कितनी नकदी रखी हुई थी।
इससे पहले 2023 में चोर 23 सितंबर को खींवसर के बिरलोका, 27 दिसंबर को जोधियासी से (दोनों जगह से 56 लाख) रुपए से भरा एटीएम उखाड़कर ले गए थे। तब गिरफ्त में आए एक आरोपी ने बताया था कि उसकी बदमाश गैैंग बिरलोका, जोधियासी सहित चूरू में एक के बाद एक 3 एटीएम उखाड़कर ले जाने वाली तीन वारदातों को अंजाम दिया।